Nanda Trishuli Trust
Add more content here...

ट्रस्ट के उद्देश्यः ट्रस्ट चैरिटेबल के लिए कार्य करेगा-
1- शिक्षा के प्रचार-प्रसाद हेतु प्राईमरी से लेकर उच्च शिक्षण संस्थाओं की स्थापना एवं संचालन जिनमें हिन्दी, अंग्रेजी तथा भारतीय भाषाओं के साथ व्यसायिक शिक्षा तकनीकी शिक्षा तथा आधुनिक विषयों की शिक्षा की व्यवस्था हो हो संचालिक करना, व किनर भवन व किनर समाज के अत्थान हेतु कार्य करना व शहीद परिवार के उत्थान हेतु कार्य करना व आयुर्वेदिक अनुसंधान खोलना।
2- साधनहीन, निर्धन, दिव्यांग, पीडित महिलाओं व व्यक्तियों, पिछड़ी जातियों तथा शहरी एवं ग्रामीण विद्याथियों को आर्थिक उन्नयन में सहायता प्रदान करना तथा शिक्षा एवं खेलों में प्रोत्साहन देना। गरीब कन्याओं के शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य एवं विवाह में आर्थिक
3- सहायोग करना।
4- संस्कृत छात्रों हेतु निःशुल्क शिक्षा, ज्योतिष एवं पुराणों में शोध एवं अनुसंधान करने हेतु निःशुल्क व्यवस्था करना।
5- पर्यावरण संरक्षण, पेयजल संरक्षण तथा वृक्षारोपण आदि के लिए समाज को जागृत करना ।
6- भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति तथा सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करना एवं संरक्षण हेतु कार्य करना । 7- जडी-बूटी अनुसंधान एवं ज्योतिष शिक्षा सम्बन्धित कार्य व संस्थान की स्थापना करना।
8- भारतीय पांडुलिपि संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करना ।
9- चिकित्सालय औषधालय निराश्रित गायों हेतु गौशाला, प्याऊ, विश्रामगृह, वृद्धाश्रम, अनाथ आश्रम, कुष्ट आश्रम आदि की संस्थापना एवं संचालित करना। पूर्व में चल रही ऐसी ही संस्थाओं का प्रबन्ध ग्रहण करना तथा उनका संचालन करना।
10- समय-समय पर प्राकृतिक व दैवीय आपदाओं में सहायता कार्यक्रम संचालित करना।
11- समय समय पर विभिन्न सामाजिक आयोजन करना तथा उनका संचालन करना और उनके लिए उचित सहयोग व सहायता करना।
12- योग और आयुर्वेद के वैज्ञानिक दृष्टिकोण के माध्यम से एक रोग मुक्त करवाने के लिए प्रयास करना । 13- प्राणायाम ध्यान, योग पर शोध द्वारा सभी योग्य और असाध्य रोगों के इलाज के लिए एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ केन्द्रो की स्थापना करना ।
14. योग और आयुर्वेद के विषयों में छात्रों के लिए डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालन करना ।
15. देश के विकास के लिए जाति, पंथ वर्ग और धर्म की सीमाओं से परे अध्यात्मवाद, राष्ट्रवाद और न्याय के मूल्यों के आधार पर एक समानतावादी समाज स्थापित करने के लिए योग और स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करना ।
16. बाद, भूकंप भूखमरी आदि के दौरान राहत कार्यों में लोगों की सहायता करना और बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए पूरी औषधीय सुविधाएं और आर्थिक संसाधन मुफ्त प्रदान करना ।
17. ट्यूब प्लस रोट पाइप लाइन का निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों हेतु पानी की टंकियों का निर्माण करना जल स्रोतों के संरक्षण और संरक्षण पर अनुसंधान करना। 18. तीर्थ यात्रियों हेतु यात्रा के दौरान पेयजल सुविधा प्रदान करने हेतु विभिन्न स्थानों पर प्याऊ लगाना।
19. वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति) की सहायता के लिए कार्य करना ।
20. समाज के कल्याण हेतु विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में नैतिक और मूल्य आधारित शिक्षा, प्रशिक्षण, कौशल विकास और सामाजिक आर्थिक शोधकर्ताओं और उनके प्रकाशन आयोजित करने लिए प्रोत्साहित करना।
21. विशेष रूप से ग्रामीण और शहरी बच्चों के लिए साक्षरता बढ़ाने के लिए जो आर्थिक समस्याओं के कारण किसी भी स्कूल में नामांकित नही है उन्हें शिक्षा शुरू करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करना । 22. प्राकृतिक आपदाओं के शिकार लोगों के कल्याण के लिए आश्रम स्थल स्थापित करना और समय समय पर जरूरतमंद लोगों को भोजन, बर्तन, कपडे, और आश्रम प्रदान करना।
23. जाति-पंथ या धर्म के किसी भी भेदभाव के बिना किसी भी उम्र के बच्चों की आध्यात्मिक, शारीरिक, मानसिक शैक्षिक विकास उत्थान के प्रचार के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करना ।
24. वृद्ध अनाथों या अन्य गरीबों जरूरतमंद और निराश्रित लोगों विधवा महिलाओं और वृद्ध व्यवित्तयों की सहायता तथा रख रखाव प्रदान करना ।
25. शारीरिक रूप से दिव्यांग और मानसिक रूप से मंद व्यक्तियों के लिए संस्थानों की स्थापना और विकास करना और उन्हें शिक्षा, भोजन, कपडे या अन्य सहायता प्रदान करना।
26. प्राकृतिक आपदाओं जैसे कि अकाल, पृथ्वी भूकम्प, बाढ़, आग, भूखमरी इत्यादि के दौरान जरूरतमंद पीडितों को राहत और सहायता प्रदान करने और ऐसी राहत कार्यों में लगे संस्थानों, प्रतिष्ठानों या व्यक्तियों को दान और अन्य सहायता प्रदान करना।
27. वृद्ध लोगों के बीच आत्मविश्वास को बढावा देने के लिए उन्हें आवश्यक कौशल प्राप्त करने और गतिविधि के अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ठता प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना
28. स्वच्छता एवं पर्यावरण प्रदूषण हेतु समय समय पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करना ।
29. असहाय व्यक्तियों को स्वास्थ्य शिक्षा, खाद्यान कपडे आवास आदि
29. बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाना।

30. गरीब असहाय व्यक्तियों की परिवार के मुख्या की मृत्यु होने पर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आवास आदि बुनियादी सुविधाओं हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना।
31. विधवा महिलाओं के बच्चों के पालन पोषण शिक्षा विवाह एवं आवारा हेतु सहायता प्रदान करना।
32. बंजर भूमि में जड़ी-बूटी उत्पादन, फलदार पौध एवं कृषिकरण हेतु
आर्थिक सहायता एवं नई तकनीकी उपलब्ध करवाना। 33. गरीब, असहाय एवं अन्य आवश्यकता वाले बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी एवं विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षणों हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना।
34. समाज में पर्यावरण संरक्षण पत्रकारिता, खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य स्वच्छता. संस्कृति संरक्षण आदि क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानीत करना। 35. पुस्तकालय एवं वाचनालयों के स्थापना करना तथा पत्र पत्रिकाओं का प्रकाशन करना। 36. मानव संसाधन विकास सम्बन्धित सभी कार्य करना ।
37. गरीब असहाय व्यक्तियों के रोजगार हेतु हस्तशिल्प प्रशिक्षण आयोजित करना एवं प्रदर्शनी के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर रोजगार उपलब्ध करवाना।

ट्रस्ट के आय के स्रोत (क) ट्रस्टियों द्वारा किया गया आर्थिक सहयोग । (ख) विभिन्न श्रद्धालुओं द्वारा दिया गया दान चल व अचल सम्पत्ति । (ग) ट्रस्ट फण्ड से प्राप्त ब्याज, डिविडेंड, बाण्ड आदि से प्राप्त आय। (घ) ट्रस्ट की अचल सम्पत्ति से प्राप्त आय



Call Now Button